जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा के मानगो में निर्मित 24 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार का गुरुवार को विधायक सरयू राय ने निरीक्षण किया और विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही अविलंब इसे चालू कराने का निर्देश दिया। दरअसल इस जलमीनार का शिलान्यास साल 2018 में सरयू राय ने ही किया था। तब वे क्षेत्र के विधायक हुआ करते थे। मगर बदले सियासी घटनाक्रम के बाद उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा और वहां से विधायक चुने गए।

इस अवधि में इस क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता चुने गए और वे राज्य का मंत्री भी रहे, मगर इस जलमीनार को चालू नहीं कराया। विधायक सरयू राय ने बताया कि इस जलमीनार के बन जाने से मानगो क्षेत्र की बड़ी आबादी को पानी के किल्लत से निजात मिलेगी मगर विभागीय लापरवाही और पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से यह परियोजना लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने अधिकारियों को जल्द इसे पूरा करने का निर्देश दिया है, यदि ये लापरवाही करेंगे तो इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version