नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर लिखा। इस पत्र में केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, हमारे देश की आत्मा है। इस बयान पर विचार करने की जरूरत है।

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि “हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना कि ‘अंबेडकर-अंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है’ न केवल अपमानजनक है बल्कि भाजपा की बाबा साहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है।”

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जिन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय में “डॉक्टर ऑफ लॉ” से सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि अंबेडकर ने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का काम किया। उनके बारे में भाजपा ने कैसे कहा? इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

आआपा नेता ने कहा कि ये बयान देने के बाद अमित शाह ने माफी मांगने की बजाय बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में अपने बयान को उचित ठहराया।

केजरीवाल ने इस पत्र में लिखा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह के बयान की आलोचना करने की वजह उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग भी बाबा साहेब को चाहते है, वह भाजपा का कभी समर्थन नहीं कर सकते।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version