रांची। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के दोस्त, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सरयू राय ने लिखा कि पटना के श्री हनुमान मंदिर से प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे।
सरयू ने आगे लिखा कि रविवार को सुबह हृदयघात ने किशोर कुणाल को हमसे छीन लिया। वे विद्यार्थी जीवन से हमारे मित्र रहे हैं। मेरे बुलाने पर वे केबुल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आये थे। किशोर जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया। वह एक मिसाल बन गये थे।
विधायक ने लिखा कि उन पर हमें गर्व है। ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें। मर्माहत परिवारजनों एवं सुहृद समूह को शोक सहन करने की क्षमता दें। उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें। गौरतलब है कि किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी थे। वह पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे।