छेड़खानी करने वाला फिरोज अली भेजा गया जेल
फिरोज अली ने कबूला- कई स्कूलों की बच्चियों से छेड़खानी कर चुका हूं
लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया, वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ा गया
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोपी फिरोज अली को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सोमवार को सिटी एसपी कुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
रांची पुलिस की टीम ने फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था। जेल जाने से पहले अपने इकबालिया बयान में फिरोज अली ने जो खुलासे किये हैं उसके मुताबिक फिरोज की शादी की उम्र जाने के बाद भी उस पर दर्ज आपराधिक मामलों की वजह से उसकी शादी नहीं हुई।
कहा कि उसने न सिर्फ छात्राओं के साथ छेड़खानी की बल्कि इससे पहले अन्य स्कूलों के आस पास जाकर भी वह लड़कियों से छेड़खानी करता था। लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब फिरोज के घर दबिश दी तो वह दीवार कूद कर भाग गया और अपने रिश्तेदार मोहम्मद जसीम और मोहम्मद परवेज के घर जाकर छुपा रहा। छिपने की जगह बदलने के क्रम में पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि फिरोज अली हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है। स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था। कोतवाली थाना में फिरोज अली के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के पॉक्सो एक्ट की धारायें भी लगायी गयी हैं।