रांची। ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ग्रामीण सड़कों के टेंडर को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है। मंत्री ने विगत दिनों विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी जिसमें यह बात सामने आयी थी कि विभाग की रोक की वजह से ग्रामीण सड़कों की निविदा निष्पादित नहीं की जा रही है। मंत्री के निर्देश के बाद अब ग्रामीण कार्य विभाग इस संबंध में आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही अभियंता प्रमुख सहित सभी प्रमंडल के इंजीनियरों को इससे अवगत करा दिया जायेगा।
दरअसल, दो माह पूर्व ही ग्रामीण कार्य विभाग ने एक आदेश जारी किया था और ग्रामीण सड़क-पुल की निविदा निष्पादन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, कई मामलों में टेंडर जारी कर दिया गया था, लेकिन यह फाइलन नहीं हो पा रहा था। कुछ सड़कों पर काम शुरू करा दिया गया था, लेकिन संवेदक असमंजस में थे।
कई माध्यमों से विभाग को अविलंब इस पर निर्णय लेने को कहा जा रहा था, लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ। नयी सरकार के गठन के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री के समक्ष सारी बातें रखी गयीं और अब मंत्री ने तेजी से सड़क और पुल निर्माण का काम प्रारंभ करने को कहा है। ऐसे में 100 करोड़ से अधिक के काम के लिए जल्द ही टेंडर निपटारा करने का काम किया जायेगा।