नई दिल्ली। नेता विपक्ष राहुल गांधी का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के विरोध में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने कांग्रेस के नेतृत्व में लोकसभा से बहिर्गमन किया।

कांग्रेस सदस्य मोहम्मद जावेद ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर राहुल गांधी को रोके जाने के घटनाक्रम पर कहा कि उनके नेता पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए जा रहे थे।

कांग्रेस के साथ बहिर्गमन करने में समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य रहे ।

जावेद ने शून्य काल में बिहार के किशनगंज में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) की मांग की। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी का विषय रखा।

कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने जावेद का समर्थन किया जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया। शोर-शराबे के बीच विपक्षी नेताओं ने सदन से बहिर्गमन किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version