रांची। नए वर्ष में रांची शहर का पुनर्विकास एवं री-डेवलेपमेंट प्लान तैयार करने का विचार रांची नगर निगम का है। इसे लेकर मंगलवार को अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में निगम के पदाधिकारियों, इंजीनियर्स व कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इसमें शहर के सभी वार्डों के सड़क-नाली की स्थिति, साफ-सफाई व मार्गों को जाम मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करने की दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में नगर निवेशक राम बदन सिंह, निगम के सभी अभियंतागण, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने भी अधिकारियों संग हुई बैठक में राजधानी रांची के पुनर्विकास और लोगों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने का निर्देश दिया था। इसी आलोक में निगम अपने स्तर से तैयारियों में जुटता दिख रहा है।
इन बिंदुओं पर जारी किये गये दिशा-निर्देश
मौके पर संजय कुमार ने कहा कि निगम क्षेत्र को साफ रखना और विकसित करना हमसबों की प्राथमिकता है। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का निष्पादन ससमय करें। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
रांची शहर के सड़को का मरम्मत, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण हेतु सभी 53 वार्डों के लिए गठित टीमों द्वारा भौतिक निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन तैयार करे। हर वार्ड के टीम में एक कनीय अभियंता, एक सहायक अभियंता, संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर एवं नगर प्रबंधक व नगर अभियान प्रबंधक होंगे।
सभी मुख्य मार्गों, उनसे कनेक्टिंग पथों, गली-मोहौलों के सड़को तथा सभी छोटी-बड़ी नालियों का एक डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार करे। इस रिपोर्ट के आधार पर नई योजनाएं तैयार
करे।
शहर के सड़कों और नालियों के प्रतिवेदन में इनकी वर्तमान स्थिति को ह्लअच्छा, औसत, खराब एवं बहुत खराबह्व के श्रेणी में डालें ।
उक्त प्रतिवेदन को तीन दिनों के भीतर तैयार करें ताकि इसे राज्य सरकार के मार्गदर्शन हेतु अग्रसारित किया जा सके।
इसके अलावा सभी मुख्य चौक-चौराहों का मरम्मत, अधिष्ठापित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई व डिवाइडरों की नियमित सफाई करें।
शहर को जाम मुक्त तथा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर निवेशक शाखा एवं इनफोर्समेंट शाखा संयुक्त रूप से टीम बना कर Parking Pushing Drive चलाए तथा अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।