गिरिडीह। आपराधिक योजना बनाते छह अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल ,एक बाइक , दो मोबाइल, और सिम कार्ड भी जब्त किया है।

रविवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिन छह अपराधियों को पकड़ा गया है। इनमें तीन अपराधी समीर अंसारी,मो मेराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फणीभूषण साहू और शिबू साहू ने कुछ दिनों पहले ही बिरनी थाना इलाके के बिराजपुर जाने वाले रास्ते में एक बाइक सवार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अधिक दिन हुए है। इस बीच शनिवार की देर रात इनके सहयोगी रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी सभी मिलकर बिरनी थाना इलाके के बरमसिया कोडरमा मेन रोड के धुज्जी जंगल में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान एसडीपीओ धनंजय राम को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपीओ धनवार राजेन्द्र प्रसाद सहित तीन थाना प्रभारियों ने जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी कर सभी अपराधियों को पकड़ा।

पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूला कि वे लोग एक बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में जुटे थे। गिरफ्तार किए गए सभी छह अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच कर रही है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version