पलामू। पलामू जिले में क्रेशर मालिकों को मिल रही धमकियों और क्रेशर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने हथियार सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जिले में क्रेशर मालिकों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों और 29 नवंबर 2024 की रात चैनपुर थाना अंतर्गत डोकरा-चांदो स्थित क्रेशर पर हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक पलामू ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इसके बाद टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसे लेकर 1 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर लगभग 5-6 लोग अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और धरती अहरा के पास 3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

क्या किया अपराधियों ने खुलासा
वहीं, इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वे सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते हैं। वो करसो स्थित क्रेशर मालिक द्वारा रंगदारी देने में देरी करने पर फायरिंग करने जा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने 29 नवंबर को डोकरा-चांदो क्रेशर में फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बता दें कि पुलिस ने उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस दौरान अपराधियों पर चैनपुर थाना कांड संख्या 246/2024 दिनांक 01.12.2024 धारा 25 (1-b)a, 26, 35 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये किया गया बरामद
इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 03 देशी पिस्तौल, 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा राउंड, 03 मोटरसाइकिल और 07 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चैनपुर थाना के शाहपुर निवासी 25 वर्षीय अशफाक खान, गर्दा निवासी 22 वर्षीय आशिफ अहमद उर्फ राजा खान, कुरैशी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी, पांकी थाना क्षेत्र की खपरमंडा 21 वर्षीय कुश कुमार यादव, पाकी थाना के चापी कला निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार भुईया और सतबरवा थाना के पोची निवासी 22 वर्षीय गुलशन कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई है।

ये रहे छापेमारी दल में मौजूद
बता दें कि अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान चैनपुर सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, रंजीत कुमार, अनिल बिद्यार्थी, राजकुमार मेहता, छत्रधारी कुमार, रामचन्द्र चौधरी, आरक्षी-803 अनुराग सिंह, आरक्षी-220 संतोष चौधरी, 10. आरक्षी-1688 राकेश विश्वकर्मा, आरक्षी-1666 शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इनके साथ छापेमारी दल में टाईगर मोबाईल के आरक्षी-2029 रोहित कुमार, आरक्षी-1925 राकेश कुमार, आरक्षी-387 संतन कुमार मेहता, आरक्षी-692 सूर्यनाथ सिंह और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षी रामनारायण विश्वकर्मा, आरक्षी रामजीत बासकी व आरक्षी प्रदीप राम शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version