समस्तीपुर। जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण के मौके पर बीके सविता बहन ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण का मैप के साथ-साथ रोडमैप भी दर्शाती है।

सविता बहन ने कहा कि यह प्रदर्शनी मानव के नैतिक एवं चारित्रिक उत्थान के साथ-साथ जीवन को चिरकाल के लिए खुशनुम:, तनावमुक्त व सुख-शान्ति-समृद्धि से संपन्न बनाने के लिए ईश्वरीय मार्गदर्शन प्रदान करती है। यह हमें हमारे उन कर्तव्यों एवं अधिकारों का बोध कराती है, जिसका हमें अब तक बोध नहीं था।

उन्होंने कहा कि हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए कुछ मिनट निकालें तो निश्चित रूप से हम अपने जन्म-जन्म के भाग्य को संवारने का दिव्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपना वर्तमान भी सर्व प्रकार की समस्याओं से मुक्त करने का ईश्वरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version