सिलीगुड़ी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं बटालियन ने कार्रवाई करते हुए खोरीबाड़ी महकमा के अधिकारियों ने 101 ग्राम मॉर्फीन के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शुकदेव सिंह, कृष्ण दास और मोहम्मद सैम्स हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसएसबी के जवानों ने अधिकारी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की। बाद में एसएसबी ने तीन युवकों को पकड़ा। जब युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 101 ग्राम मार्फीन बरामद हुई। जिसके बाद एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए युवकों को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version