नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी व्यावसायिक वाहन का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई दरें जनवरी, 2025 से लागू होंगी।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह अगले साल जनवरी से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने सभी यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा, “जनवरी 2025 से कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।” टाटा मोटर्स ने कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर समेत कई कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं, लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version