अररिया। भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बुधवार को फारबिसगंज भाजपा नगर इकाई की ओर से सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष लक्ष्मी रंजन के आवासीय परिसर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह ने की।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौंवीं जयंती है और भाजपा की ओर से सौवीं जयंती को अटल जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।

मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण किया।जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके देश निर्माण में अहम योगदान के साथ उनके काल में चलाए जा रहे योजनाओं और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार,पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान,नगर उपाध्यक्ष अविनाश कन्नौजिया अंशु ,रजत रंजन,नंदन ठाकुर,राहिल खान,तपन गुप्ता,बिट्टू साह,गोपाल साह,आशीष भगत सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version