गोड्डा। गोड्डा जिले में एक सीओ को बालू माफियाओं ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मामला सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी के निकट का है। जहां बालू घाट पर छापेमारी को गये अंचलाधिकारी को बालू माफियाओं ने बंधक बना लिया था। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पुलिस पहुंची और सीओ को मुक्त कराया। सीओ की पहचान प्रकाश बेसरा के रूप में हुई है।

उन्होंने सुंदरपहाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें छह लोगों को नामजद किया गया है, वहीं 40 अज्ञात पर सरकारी काम में बाधा और मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे सुंदरपहाड़ी सीओ प्रकाश बेसरा अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे।

धमनी नदी में चार बालू ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था। इस बीच वहां बालू माफियाओं ने हंगामा करते हुए जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अंचलाधिकारी ने जब्त ट्रैक्टरों को जानबूझ कर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सब सेटिंग-गेटिंग का खेल है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version