सहरसा। शहर के बेंगहा स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण मे मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल का 95 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।इस जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगहा के पूर्व पार्षद सबुरी साह एवं संचालन सुशील साह ने किया। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने स्वः टेकरीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय टेकरीवाल का सामाजिक जीवन जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर कोशी प्रमंडल के विकास के लिए रहा है।उनका सामाजिक व राजनितिक जीवन कभी कलंकित नहीं हुआ।राजद की सरकार में वित्तमंत्री होते हुए भी काजल की कोठली से बेदाग़ बचे रहे।उनकी ईमानदारी और दल के प्रति वफ़ादारी भी एक मिसाल है।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामेश साह ने कहा कि शंकर प्रसाद टेकरीवाल समाजिक न्याय अंदोलन के पुरोधा थे। उन्होंने सभी समाज को मिलाकर सहरसा के साथ-साथ बिहार के विकास की रेखा खींचने का काम किया था। पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह ने कहा कि सहरसा शहर में शंकर प्रसाद टेकरीवाल का प्रतिमा जरूर लगना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि टेकरीवाल साहेब सहरसा के इतिहास पुरूष थे जो काम उन्होंने अधुरा छोड़ा था।उसे पुरा करने की आवश्यकता है।