अररिया। बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसक हमले के खिलाफ शनिवार को फारबिसगंज विद्या भारती के बच्चों ने आक्रोश मार्च के साथ मानव श्रृंखला बनाकर भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की।आक्रोश मार्च और मानव श्रृंखला में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे शामिल थे,जो हाथों में हिन्दुओं के रक्षार्थ लिखे स्लोगन के साथ शामिल थे।बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की चुप्पी को लेकर बच्चे आक्रोशित थे।मार्च और मानव श्रृंखला में शामिल भैया बहनों के द्वारा हिन्दुओं के रक्षा को लेकर नारे भी लगाए जा रहे थे।
आक्रोश मार्च विद्यालय परिसर से निकलकर स्कूल से स्टेशन परिसर तक में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया और फिर पुनः स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई।मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या भैया बहन पंक्तिबद्ध शिष्टाचार के साथ शामिल थे।मौके पर आचार्य ओमप्रकाशजी,दिनेशजी,संतोष कुमार,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार,श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा, आचार्य पुष्पलताजी,नमिताजी, संतोष कुमार राय,दिनेश ठाकुर,मिथिलेश पांडेय,जयदेव मलिक समेत भैया बहनों में शिवांग पांडेय, अध्यांश पांडेय,प्रतीक यादव,राधिका कुमारी,मैथिली कुमारी,गौरव कुमार,रचित कुमार,स्वरूप कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में भैया बहन मौजूद थे।