जयपुर। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस व राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिसे समझाया जा सके वो अज्ञानी नहीं, पर जिसने ‘ना समझने’ का करियर बना लिया हो, उसे कोई भी बहस बेकार है। मुझे दुख होता है कि कांग्रेसी संसद में समय बर्बाद करते हैं, फिर रामलीला मैदान में रैली करते हैं और जब संसद में असली चर्चा होती है तो राहुल जी को ‘जबरदस्त पिटाई’ के बाद भागना पड़ता है।
शेखावत ने राफेल मामले को याद दिलाया जब राहुल गांधी ने संसद के फ्लोर पर ‘₹30 हजार करोड़ का घोटाला’ कहा था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का पक्ष लिया और अंततः कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने दावा किया, “एक समय आएगा जब कांग्रेसी नेता खुद कोसेंगे कि आखिर हमने राहुल गांधी को अध्यक्ष बना डाला। न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर उनके लगातार हमले लोकतंत्र के लिए खतरा हैं; अदालत एक दिन कड़ी फटकार लगाएगी और यह चैप्टर बंद हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने भविष्यवाणी की कि आगामी चुनाव में BJP “प्रचंड बहुमत” से सरकार बनाएगी। उनके शब्द थे, “ममता जी का कुशासन, हिंसा और भतीजावाद अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है। बंगाल की जनता ने विकास के लिए मोदी-मॉडल को चुना है; अबकी बार BJP सरकार बनाकर बंगाल को पिछले पाँच दशक का हराया हुआ विकास वापस दिलाएगी।”
पर्यटन के सवाल पर शेखावत ने आँकड़े गिनाए: “देश का टूरिज्म सेक्टर लगभग 15% CAGR से बढ़ रहा है। कल जैसलमेर में एक भी होटल रूम खाली नहीं था, यही असली पिक्चर है।” उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राजस्थान को आइकॉनिक सर्किट, खाटूश्यामजी व करणी माता जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए 450 करोड़ रुपये दिए गए। “अब हम ग्लोबल लेवल के डेस्टिनेशन तैयार कर रहे हैं जहाँ घरेलू-इंटरनेशनल दोनों टूरिस्ट बढ़ेंगे।
शेखावत ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी दल हो, लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख बचाना सबकी जिम्मेदारी है। “हमें सियासी लाभ के लिए संवैधानिक बॉडीज को टारगेट नहीं करना चाहिए।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version