बरवाडीह। केड पंचायत के गाड़ी गाँव में मनरेगा आम बागवानी योजना की गड़बड़ी की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने 26 नवंबर को जांच टीम भेजी। टीम में बीडीपीओ दिलशाद आलम, रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक शामिल थे। सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर तीनों लाभुकों—शकुन्ती देवी, कुंती देवी और दिलीप सिंह—के खेतों का निरीक्षण किया गया।

जांच में पाया गया कि शकुन्ती व कुंती के खेतों में आम के पौधे हरे-भरे हैं, जबकि दिलीप सिंह के खेत में हिरण के कारण करीब 10 पौधे सूखे हैं। टीम ने बताया कि यह क्षति विभागीय मानक के भीतर स्वीकार्य है और सभी लाभुकों को डीबीटी के जरिए मजदूरी भुगतान हो चुका है। लाभुकों ने स्वयं पौधरोपण किया है और देखरेख जारी है।

जांच दल ने लाभुकों को निर्देश दिया कि आगामी वर्ष सूखे पौधों को पुनः प्रतिस्थापित कर योजना की निरंतरता सुनिश्चित करें। सांसद प्रतिनिधि और टीम ने रिपोर्ट को संतोषजनक माना। बीडीपीओ ने कहा कि भविष्य में नियमित पर्यवेक्षण होगा ताकि लाभुकों को अधिकतम लाभ मिल सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version