पलामू। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को पलामू में जोरदार प्रदर्शन हुआ। डालटनगंज रेलवे स्टेशन टेंपो चालक संघ की ओर से निकाली गई रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन की शुरुआत डालटनगंज रेलवे स्टेशन से हुई, जो बेलवाटिका चौक, सद्दीक मंजिल चौक, छहमुहान, बस डिपो से गुजरते हुए वापस रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ।

रैली में हत्यारों को फांसी देने और पलामू एवं झारखंड से बांग्लादेशी रोहिंग्या को बाहर निकालने की मांग की गई। ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे। कार्यक्रम का नेतृत्व दुर्गा जौहरी ने किया। संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मौके पर दुर्गा जौहरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हिंसा हो रही है, लेकिन वहां की सरकार कार्रवाई नहीं कर रही। हिंसा करने वालों को छूट मिली हुई है। उन्होंने धार्मिक उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन पर गहरी चिंता जताते हुए भारत सरकार से सख्त और प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

प्रदर्शन में संघ के रंजन कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार गुप्ता, संजय पाल, संतोष गुप्ता, बड़े भोला, बड़ा बाबू, राजन, गोलू, बूची मियां, प्रेम विश्वकर्मा, छोटू खां, नसीम अंसारी, चंदन कुमार समेत अन्य शामिल थे। रैली शांतिपूर्ण रही और प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुई। यह घटना झारखंड में बढ़ते सामाजिक जागरण को दर्शाती है, जहां स्थानीय लोग अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हो रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version