नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट के दौर पर आज आखिरकार ब्रेक लग गया। वैश्विक बाजारों से मिले शानदार संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 500 से अधिक अंकों की छलांग लगाकर 84,984.60 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 142 अंकों की मजबूती के साथ 25,957.55 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में लिस्टेड 2,149 शेयरों में से 1,609 शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। दिग्गज शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, और भारती एयरटेल में निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई, जिससे इन शेयरों में 2% तक की तेजी दर्ज की गई।
हालांकि, ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के चलते बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव भी देखा गया। श्रीराम फाइनेंस और HCL टेक जैसे शेयरों में हल्की बिकवाली का दबाव रहा। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने और वैश्विक सेंट्रल बैंकों के सकारात्मक रुख से भारतीय बाजार में फिर से उत्साह लौटा है। अगर निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर टिकने में सफल रहता है, तो आने वाले सत्रों में और बड़ी तेजी की संभावना है।

