पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़सोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में एक स्कूटी से दो किलो गांजा बरामद किया गया, हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़सोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी के जरिए गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही बड़सोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा भी मौजूद थे। जैसे ही पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया, उसने स्वयं को घिरता देख स्कूटी संख्या (डब्लूबी 49 बी 0269) को सड़क पर छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर खड़ी स्कूटी की तलाशी ली, जिसमें डिक्की से करीब 2 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया। अंधेरा होने के कारण आरोपित को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
फरार तस्कर की पहचान के लिए पुलिस स्कूटी के कागजात, नंबर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस छापेमारी अभियान में एएसआई कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव सहित बड़सोल थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

