पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लगातार देरी से रेल यात्रियों की बढ़ती परेशानियों को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद मधु कोड़ा ने दक्षिण-पूर्व रेलवे से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। मधु कोड़ा ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए मंगलवार को डंगुआपोसी में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात की और यात्रियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल से संचालित ट्रेनों का समय पर न चलना अब गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे आम जनता को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोड़ा ने बताया कि एक्सप्रेस, पैसेंजर, डीएमयू और शटल सहित लगभग सभी श्रेणी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। हावड़ा–बड़बिल, हावड़ा–टाटा, हावड़ा–राउरकेला, टाटा–गुवा, टाटा–बड़बिल और पुरी–बड़बिल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच से छह घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं। इससे छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रा करने वाले यात्री सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल से रेलवे को प्रतिवर्ष अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है, बावजूद इसके यात्री सुविधाओं और समयपालन की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा है, जो चिंताजनक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की कठिनाइयों को समझते हुए जल्द ही प्रभावी कदम उठाएगा, ताकि ट्रेनों का संचालन समय पर हो सके और क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

