मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार सहायक पुलिसकर्मियों को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया। गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है कि सहायक पुलिसकर्मियों से संबंधित मामला विचाराधीन है। इनकी सेवा विस्तार और अन्य मांगो पर विचार किया जा रहा है। इसलिए जो भी जो सहायक पुलिस जिन जिलो में कार्यरत है, वे अपने कार्यकाल के अतिरिक्त एक माह तक कार्यरत रहेंगे।