रांची । गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर मुखोपाध्याय एवं जस्टिस अंबुजनाथ की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने केस से जुड़े सभी पक्षों की पूरी दलील सुनी। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने गैंगस्टर अमन के बेल पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि अमन के खिलाफ एनआइए कोर्ट ने चार्जफ्रेम किया था।
गैंगस्टर अमन पर अनलॉफुल एक्टिविटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। मामले में अन्य आरोपियों को बेल मिल चुकी है। इस केस में अमन श्रीवास्तव समेत 15 लोगों के नाम शामिल हैं। आरोपितो में अमन का भाई अभीक श्रीवास्तव, बहनोई चंद्रप्रकाश रानू, बहन मंजरी श्रीवास्तव, चचेरा भाई प्रिंस राज श्रीवास्तव, सहयोगी विनोद कुमार पांडे, जहीर अंसारी, फिरोज खान उर्फ साना खान, मजदूम उर्फ नेपाली, असलम एवं सिद्धार्थ साहू शामिल है। उक्त सभी पर हथियार के बल पर आतंक फैलाने का आरोप है। एफआइआर के मुताबिक टाटा माइंस और एलएनटी में फायरिंग में भी इनकी संतलिप्ता रही है।
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की बेल पर हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
Previous Articleलालू यादव का पासपोर्ट फिर सीबीआइ कोर्ट में जमा
Next Article प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को इडी ने फिर लिया रिमांड पर
Related Posts
Add A Comment