नयी दिल्ली: अभिनेता शाहरूख खान का नाम भले ही हिन्दी फिल्म जगत के बड़े सितारों में शामिल हो लेकिन ‘डियर जिंदगी’ की उनकी सह अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह अपने से छोटे व्यक्तियों से मिलने वाले सुझावों को भी हमेशा खुले दिल से स्वीकार करती हैं। 23 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि शाहरूख खान के साथ काम करने का सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर किसी को मदद की जरूरत है तो वह इसे आसानी से समझ लेते हैं।
आलिया ने बताया, ‘‘अगर आपको मदद की जरूरत है तो आपको शाहरूख से पूछने की जरूरत नहीं है, वह हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि आप सहज हों। शाहरूख फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में बहुत संलग्न रहते हैं और विचारों को हमेशा खुले दिल से स्वीकार करते हैं। यहां तक कि उन्होंने मुझसे पूछा कि चीजों को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए।’’ गौरी शिन्दे के निर्देशन में बनी ‘डियर जिंदगी’ फिल्म जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधारित है। यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
Previous Articleतीन तलाक की प्रथा तुरंत बंद होनी चाहिए: जावेद अख्तर
Next Article मां बनने के बाद मेरी आंखे खुल गई: एमी एडम्स
Related Posts
Add A Comment