लंदन: अभिनेत्री एमी एडम्स का कहना है कि मां बनने के बाद उनकी ‘‘आंखे खुले गई’’ है और अब वह अधिक ‘‘दयालु’’ हो गई हैं। अभिनेत्री छह वर्षीय एवियाना की मां हैं। फीमेलफर्स्ट की खबर के अनुसार 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब तब वह मां नहीं बनी थी तब तक सिनेमा के प्रति उनका दृष्टिकोण बिल्कुल अलग था।
उन्होंने कहा, ‘‘मां बनने के बाद मेरी आंखे खुल गई। मुझे यह सोचकर नफरत होती है कि इससे पहले मैं अपने आप में ही लगी रहती थी। अब मैं एक अलग नजरिये से चीजों को देखने में समर्थ हूं। अब मैं अपने आप से बाहर आ गई हूं।“