चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में टेलर की चपेट में आने से एक रेलकर्मी रामकेश की मौत हो गई। वह बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में कार्यरत था। बताया गया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान नोआमुंडी बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना का सूचना मिलने के बाद बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने रेलकर्मी को अस्पताल भेज दिया और टेलर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।