बालूमाथ: इन दिनों रिम्स रांची में दलाली और गुंडई चरम पर है। शुक्रवार को बालूमाथ निवासी ग्रामीण महिला रीता कुंवर के साथ रिम्स में तैनात सिक्योरिटी गार्डों की गुंडई उस समय हद पार कर गयी जब अपने बीमार पुत्र दिनेश प्रजापति का इलाज कराने पहुंची उसकी मां को गार्डों ने धक्का दे दिया। उसके कार्ड फाड़ दिये और जमीन पर गिरा दिया। बेटे के खाने के लिए ले जा रही खिाचड़ी को जमीन पर गिरा दिया। इससे वह आंशिक रूप से जल भी गयी। इस खबर के दैनिक आजाद सिपाही में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रिम्स के निदेशक से इस मामले की रिपोर्ट मांगी जायेगी तथा दोषी पाये जाने वाले सिक्योरिटी गार्डों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । उधर बालूमाथ सांसद प्रतिनधि रामदेव साव, झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी यादव एवं बालूमाथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रिम्स में तैनात सिक्योरिटी गार्डों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। यह भी कहा है कि इन गार्डों को वहां से हटाया जाये। ऐसा नहीं करने पर बालूमाथ वासी रिम्स प्रशासन के खिलाफ सरकार से मिलेंगे । वर्तमान में रीता कुंवर बालूमाथ बाजारटांड़ के मंदिर के पीछे टूटे फूटे मकान में रहती है एवं मिट्टी का बर्तन बेचकर अपना पेट भरती है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जिस तरह से रिम्स के गार्डों ने रीता कुंवर के साथ सलूक किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है। उन्होंने कहा कि अगर गार्डों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।