जम्मू। भाजपा के पूर्व मंत्री सुनील शर्मा ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि अमित शाह 02 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि वह 02 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे बारामुला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अपने दौरे में श्रीनगर में जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्व पहली अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू प्रांत के राजौरी में जनसभा को संबोधित करने के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 02 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे
Previous Articleअधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 29 को
Related Posts
Add A Comment