धनबाद। जिले के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित खरनी सनशाइन सिटी के पास गुरुवार की देर शाम हुए व्यवसायी ज्योति रंजन हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ज्योति रंजन को उसके सगे भाई सौरव कुमार ने ही साथी श्रीकांत मिश्रा की मदद से मौत के घाट उतार दिया था।
एसएसपी संजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य षडयंत्रकर्ता के रूप में ज्योति के छोटे भाई सौरव कुमार व सेटर तेतुलमारी निवासी श्रीकांत मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी ज्योति रंजन के अंतिम संस्कार के दौरान ही लिलोरी स्थान स्थित श्मशान घाट से कर ली गई।
एसएसपी ने बताया ज्योति रंजन, गौरव और श्रीकांत के काॅल डिटेल टॉवर लोकेशन से पुलिस को कई अहम सुराग मिले थे। फैक्टरी, जमीन और मकान पर एकछत्र राज करने के लिए सौरव ने यह षडयंत्र रचा था। एसएसपी ने बताया कि सौरव के दोस्त श्रीकांत मिश्रा ने आरा से शूटर मंगवाया था। तीन की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। श्रीकांत ने ही घटनास्थल की रेकी करवाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद रास्ते में चेकिंग के डर से हथियार को वहीं छुपाकर बदमाश भाग निकले थे।