ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह ने बड़ा बुंदेलखंड के लोगों को बड़ा सौगात दिया है. किसानों की हालात को देखकर यह फैसला किया गया है कि बुंदेलखंड के 7 जिलों और 4 हजार 504 में नल लगाया गया है. जिससे पानी की किलत झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों के लिए सौगात से कम नही है. इसके लिए कुल 1 लाख 50 हजार 401 इंडिया मार्क का नल लगाया गया है.
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार नलो की संख्या बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लिए 43.36 करोड़ धनराशी आवंटित किया गया है. जिसमे 6.5 हजार और नल सरकार लगाने जा रही है .गावों में सरकार टैंकर भी उपलब्ध करवाएगी. तालाबों के लिए 1 मई से नहरों से पानी छोड़ा जायेगा.
साथ ही नालो के पास जानवरों के पानी का भी वयवस्था किया जायेगा. बुंदेलखंड के सभी सरकारी दफ्तरों के सामने अब पानी मिलेगा. बुंदेलखंड के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जिसमे 18001800525 और 0510-2440399 टोल फ्री नंबर होगा.