राजकोट: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शायद ही सोचा होगा कि उनके नाम टेस्ट में एक अनचाह रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन राजकोट में ऐसा ही कुछ हुआ और वह 14 वर्षों में `हिट विकेट` होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इसके साथ ही भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में 67 सालों बाद किसी टेस्ट कप्तान के खाते हिट विकेट` जुड़ा है। इससे पहले भारत के लाला अमरनाथ 1949 मे चेन्नई में इस तरह आउट हुए थे।
28 वर्षीय विराट ने अपने आठ वर्षों के करियर में काफी सफलता देखी है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारतीय पारी के दौरान जब टीम को विराट की सबसे अधिक जरूरत थी तो वह हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गये। मैच के चौथे दिन लंच से पहले विराट आदिल रशीद की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्टम्प्स के बेहद करीब आ गए और उनके पैर उससे पूरी तरह छू गये तथा बेल नीचे गिर गयीं।
विराट उस समय 40 रन पर खेल रहे थे। उन्हें इसके बाद हिट विकेट दिया गया और वह वापिस पवेलियन लौट गये। उन्होंने 95 गेंदों में पांच चौके लगाये। यह 14 वर्षों में पहला मौका है जब कोई भारतीय बल्लेबाज हिट विकेट हुआ है। आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर वर्ष 2002 में वीवीएस लक्ष्मण हिट विकेट होने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे।
इसके अलावा विराट वर्ष 1949 में लाला अमरनाथ के बाद हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान भी हैं। अमरनाथ चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ हिट विकेट हुए थे। विराट सहित टेस्ट क्रिकेट में कुल 22 भारतीय बल्लेबाज अब तक हिट विकेट हुए हैं।