रांची। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बाल एवं किशोर मनश्चिकित्सा केंद्र और केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान ने शनिवार को बच्चा वार्ड के परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल प्रायोरिटी था। कार्यक्रम का संचालन वार्ड के स्टाफ] जूनियर रेजिडेंट्स और छात्रों ने किया। प्रतियोगिता में बच्चा वार्ड के 24 बच्चों ने माता&पिता के साथ सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। बच्चों ने कार्यक्रम में थीम से संबंधित बिंदुओं की जानकारी देते हुए विभिन्न तरह के पोस्टर प्रस्तुत किए। साथ ही दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने व्याख्यान दिए।
Previous Articleअमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, 7 दिनों की मिली रिमांड, जोनल ऑफिस रांची में होगी पूछताछ
Next Article भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को आइपीएल से दूर रखो
Related Posts
Add A Comment