नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अक्टूबर को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे जिनमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और इसके कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है। लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है। पहली बार भारत में साल 1997 में इंटरपोल महासभा की बैठक हुई थी। भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के समारोह के साथ नई दिल्ली में 2022 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी और महासचिव जुर्गन स्टॉक, सीबीआई निदेशक भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री 18 अक्टूबर को 90वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे संबोधित
Previous Articleकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न, बुधवार को होगी गिनती
Next Article मधुकान ग्रुप की 80.65 करोड़ की संपत्ति इडी ने की अटैच
Related Posts
Add A Comment