आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। पाकुड़ के वरिष्ठ पत्रकार द्विगेश त्रिवेदी उर्फ रवि त्रिवेदी का मंगलवार को निधन हो गया। वह हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के पाकुड़ संवाददाता थे। वह काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे। उनके निधन से पाकुड़ के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों ने भी दुख जताया है। रवि त्रिवेदी के भतीजे धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम वह बाजार गये थे। इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वह गिर पड़े। इससे उनको ब्रेन हेमरेज हो गया। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित बासमती अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे उनकी मौत हो गयी। उनके परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार डोलियान घाट पर किया जायेगा। मुखाग्नि उनके भतीजे धर्मेंद्र त्रिवेदी देंगे। रवि त्रिवेदी पीटीआइ सहित कई बड़े अखबारों में भी काम कर चुके थे।