इपोह: 26वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूनार्मेंट में भारत ने मंदीप सिंह की हैट्रिक की बदौलत जापान को 4-3 से हराया। इपोह में चल रहे टूनार्मेंट के अपने चौथे मैच में भारत को कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली। इस जीत के साथ भारत के चार मैचों में 7 अंक हो गए हैं। जबकि आॅस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के तीन-तीन मैचों में 7 अंक हैं।
भारत के फाइनल की उम्मीदें बाकी
भारत का आखिरी लीग मुकबला मेजबान मलेशिया से 5 मई को होगा, ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए न भारत को न सिर्फ यह मैच जीतना होगा, बल्कि आॅस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाकी बचे दो-दो मैचों के परिणाम पर भी उसकी नजर रहेगी। साथ ही बेहतर गोल अंतर भी शीर्ष दो टीमों को फाइनल में पहुंचाने में मददगार साबित होगा
मंदीप ने जापानी चुनौती ध्वस्त की
मंदीप सिंह ने बेहतर स्टिक वर्क के जरिए मैच का रुख बदल दिया। 45वें मिनट में 3-2 से आगे जापान पर मंदीप ने 51में मिनट में धावा बोला और स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। और 58 में मिनट में और एक गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत ने 8वें मिनट में बढ़त बना ली थी
भारत ने 8वें मिनट में जापान रुपिंदर पाल सिंह के गोल से बढ़त बनायी। लेकिन 13वें मिनट में कुरुमा मुराटा ने स्कोर को 1-1 कर दिया. दोनों ओर से जोरदार हमले जारी रहे 43वें मिनट में जापान के हिटा होशिआरा ने जापान को 2-1 से बढ़त दिला दी लेकिन मंदीप सिंह ने 45वें मिनट में 2-2 से मैच बराबर कर दिया, उधर, बिना समय गंवाए गेनकी मिटानी ने 3-2 से जापान को बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद मंदीप के स्टिक ने पासा पलट दिया. उन्होंने दो लगातार गोल कर भारत को शानदार जीत दिला दी।
आॅस्ट्रेलिया से भारत ने मैच गंवाया था
भारत को मंगलवार को उसे पिछले चैंपियन आॅस्ट्रेलिया ने 3-1 से मात दी इसके साथ ही 2016 की फाइनलिस्ट भारतीय टीम को टूनार्मेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी थी. जबकि पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन से उसका मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था।