रांची: लाइसेंसधारी लोगों के लाइसेंस पर कारतूस खरीद कर अपराधियों को बेचनेवाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव को मिली सूचना के बाद रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास जाल बिछाया गया था। मंदिर के पीछे अपराधियों को कारतूस बेचने पहुंचे बरियातू के अंतू चौक निवासी निरंजन सिंह, हिंदपीढ़ी के बबलू खान और हिंदपीढ़ी निवासी फैयाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के पास से पुलिस को 40 कारतूस मिले हैं। पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि विभिन्न हथियार के दुकानदारों और लाइसेंसधारी लोगों के लाइसेंस पर तीनो मिलकर कारतुस खरीदते थे। सरकारी दाम पर खरीदे गये कारतूसों को तीनों रांची के तमाम अपराधियों को महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे थे।
पुलिस ने पहले भी तीनों आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बबलू खान ने बताया कि रातू रोड में पिस्का मोड़ निवासी एक युवक को गोलियां बेचने पहुंचे थे। उक्त युवक हाल में जेल से बाहर आया है और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तीनों जमीन विवाद से जुड़े आपराधिक किस्म के लोगों को भी कारतूस और हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे। यह धंधा कर तीनों ने काफी संपत्ति भी एकत्र कर रखी है। शनिवार की रात पुलिस ने तीनों के बताये कई ठिकानों पर छापामारी भी की है। छापामारी में गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी और सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर भी शामिल थे। पुलिस को शक है कि खरीदार आरोपी युवक पुलिस को देख वहां से फरार हो गये। पुलिस उसे भी तलाशने में लगी है।