देवघर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुलभ जलार्पण के लिए बनाए गए सम्पूर्ण रूट लाइन का निरीक्षण किया।
इस दौरान वे पैदल भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवथा को लेकर सरकार भवन मोड , बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, चिल्ड्रेन पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज व बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बी.एड कॉलेज के समीप अतिक्रमण, आरके मिशन के समीप मेधा डेयरी प्वाइंट को हटाने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। उन्होंने आसपास के इलाकों में अतिक्रमण, नालों और सड़को की साफ सफाई को दुरुस्त रखने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया।
बाबा मंदिर में जलार्पण करने आए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स में स्पाइरल, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय व साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं की सहायता व व्यवहार को शालीन बनाए रखने की बात कही तथा फुट ओवर ब्रिज के समीप बिजली की तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चिल्ड्रेन पार्क एवं शिवराम झा चौक के बीच आगामी शिवरात्रि पूजा के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए, साथ ही मानसरोवर तलाब को जलकुंभी मुक्त करने और इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम के परिसर को बाउंड्री वॉल कराने का निर्देश भी दिया।
नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त
Related Posts
Add A Comment