बनिहाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए। इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा का मकसद कांग्रेस नेता की छवि बनाना नहीं, बल्कि देश की स्थिति और माहौल को बदलना है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए हैं, क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता है। उनका कहना था कि राहुल ने व्यक्तिगत कारणों से यात्रा शुरू नहीं की है, बल्कि देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के प्रयासों पर चिंता के कारण पदयात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भले ही अरब देशों से दोस्ती कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का इसमें कोई प्रतिनिधि नहीं है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि सत्तारूढ़ दल के पास मुस्लिम समुदाय से संसद का एक भी सदस्य न तो लोकसभा में है और न ही राज्यसभा में। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम अदालत में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए केस लड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर उमर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव के लिए भीख मांगें। उन्होंने कहा कि हम भिखारी नहीं हैं।