नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर एक युवक द्वारा किये गये हमले पर ही अब सियासत गर्म हो चुकी है , हमले को लेकर कपिल मिश्रा ने अरिन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमला करने वाले युवक को बीजेपी का आदमी क्यों बताया जबकि वह आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है।
अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि उन्होंने हमलावर को लेकर झूठ क्यों बोला। कपिल ने उन पर हमला करने वाले शख्स को बीजेपी का बताए जाने का विरोध करते हुए कहा कि उनके ऊपर हमला करने वाला शख्स मोहल्ला क्लिनिक का सदस्य था। उसे बीजेपी का क्यों बताया गया? आपने जल्दबाजी में झूठ क्यों बोला? बुधवार से कपिल मिश्रा अनशन पर हैं और आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांग रहे हैं।
उनके साथ कल एक शख्स ने मारपीट भी की थी। यह घटना अतब घटी जब वह अपने घर पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सत्याग्रह के दौरान कर रहे थे। उसी वक्त अंकित भारद्वाज नाम के युवक ने उन्हें थप्पड़ मारा और लात-घूंसों से हमला कर दिया। अंकित नाम का यह युवक आम आदमी पार्टी की मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है। वहीँ कपिल मिश्रा पर हमले को लेकर केजरीवाल ने हमलावर को बीजेपी का आदमी बता दिया था। वहीँ कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोले हुए हैं।