चेन्नई: पुराने 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भी लोगों के पास से पुराने नोट बड़े स्तर पर बरामद किये जा रहे हैं। बरामदगी लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में हो रही है। चेन्नई में पुलिस ने एक दूकान से 45 करोड रुपए के बंद हुए नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने प्रचलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 रुपए नोटों को जब्त कर कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
चेन्नई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोडाम्बक्कम में एमवी रामलिंगम एंड नामक टेक्सटाइल कम्पनी पर छापा मारा। छ्पामारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में चलन से बाहर किये गये पुराने नोट मिले हैं। पुलिस के अनुसार यह टैक्सटाइल दुकान सरकारी अधिकारियों की यूनिफॉर्म सिलने के लिए मशहूर है। छापेमारी से पुलिस अधिकारी हैरान हैं कि नोटबंदी को लागू किए जाने के बाद भी बंद किए जा चुके पुराने नोटों के ढेर वहां जमा कर रखे हुए थे।
जानकारी के अनुसार यह दुकान ढांडापानी नाम के शख्स की है। सूत्रों के मुताबिक ढांडापानी ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि ये नोट एक जूलरी स्टोर के मालिक के हैं जिसने उससे गुजारिश की थी कि जब तक वो इन्हें नए वैध नोटों में बदलने का इंतजाम नहीं कर लेता तब तक अपने पास रख ले। इसी दौरान दूकान में नोटों की भनक पुलिस को लग गयी। बतादें कि पिछले वर्ष 8 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था।
जिसके बाद लोगों के पास से बड़े पैमाने पर कालाधन बरामद हुआ है। वहीँ सरकार ने समय पर कालाधन घोषित करने वालों से सिर्फ टैक्स ही वसूला था जिसके बाद 28 दिसंबर 2016 को सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए ये साफ किया था कि जिस किसी के पास भी बंद किए जा चुके नोट 31 मार्च के बाद मिलेंगे, उसे दंडित किया जाएगा।