प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को दिल्ली में गिरफ्तार किया। उनकी यह गिरफ्तारी करीब 8000 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। इस मामले में ईडी ने राजेश अग्रवाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। अदालत ने राजेश को तीन दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है।
अग्रवाल पर मीसा की कंपनी को पैसे मुहैया कराने का आरोप है।
यह गिरफ्तारी दिल्ली एनसीआर में लालू यादव से जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हुई है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापे एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े थे।
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही हैं, वह पहले से ही चारा घोटाला में फंसे हुए हैं।