रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैट मामले में विधायक सरयू राय रोज कुछ न कुछ नये खुलासे कर रहे हैं। सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो चैट वाली वायरल महिला का पति महिंद्रा थार (जीप) लेकर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है।
बन्ना गुप्ता के दिये गये उपनाम गोपीचंद जासूस को स्वीकार करते हुए सरयू ने ट्विटर पर लिखा है कि “गोपीचंद जासूस की खबर: चार दिन की मशक्कत के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया। बन्ना गुप्ता-महिला अश्लील वीडियो चैट मामले में कंपनी का एमआर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है। दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ। पुलिस मूकदर्शक रही।”
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो के बाद वीडियो में शामिल महिला ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो अपने आप को बेकसूर बता रही है। महिला का कहना है कि वीडियो में उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन्ना गुप्ता ने महिला की बातों का समर्थन किया और कहा कि वो आरोपित नहीं बल्कि एक पीड़ित महिला है। बन्ना गुप्ता ने पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें गोपीचंद जासूस की संज्ञा दी।
बन्ना गुप्ता के वीडियो के बाद कांग्रेस ने अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है। पार्टी की तरफ से ना ही बन्ना गुप्ता को अभी तक क्लीन चिट दी गयी है और ना ही दोषी माना गया है।