“बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ‘भीम आर्मी’ पर बयान दिया है। सहारनुपर में हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए ‘भीम आर्मी’ को बसपा के साथ जोड़कर देखे जाने का मायावती ने खंडन किया है। ”
मायावती ने कहा, “मेरे भाई और बसपा का चंद्रशेखर से कोई संबंध नही है। भीम आर्मी बीजेपी का प्रोडक्ट है।” उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को ऐसे संगठनों से सचेत रहने की भी बात कही।
बता दें कि मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के सब्बीरपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान मायावती की सभा भी हुई। सभा के बाद जिले के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की वारदात और बढ़ गई। बताया जाता है कि इस हिंसा के दौरान ‘भीम सेना’ और इसके अध्यक्ष चंद्रशेखर का नाम प्रमुखता से छाया रहा। कुछ लोग भीम सेना को मायावती के भाई आनंद कुमार और बसपा का समर्थन प्राप्त होने की बात कर रहे हैं।
इस आरोप पर मायावती को सफाई देने की जरूरत पड़ी। साथ ही उन्होंने इसे भाजपा का प्रोडक्ट करार दिया।