आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शारदा ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के चेयरमैन संजय शारदा, डायरेक्टर दीपक बंका, अनुज रंजना, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. रंजना स्वरूप, प्राचार्या जसमीत कौर, शिक्षकगण और समस्त शारदा ग्लोबल परिवार ने बारहवीं के द्वितीय बैच ( 2022 – 23 ) तथा विद्यालय के चतुर्थ बैच कक्षा दशवीं के छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने छात्रों को बधाई दी। बारहवीं कक्षा में (सत्र 2022- 23) में 54 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 54 छात्र प्रथम स्थान पर रहे।
Previous Articleवीवीपीएस का बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन
Next Article टेंडर हार्ट का सीबीएसइ रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन
Related Posts
Add A Comment