आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बिजली और पानी की लचर व्यवस्था को देखते हुए रविवार को समाजसेवी भैरव सिंह के द्वारा रांची के मोराबादी मैदान में सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया। इस सिग्नेचर कैंपेन में हजारों की संख्या में युवकों ने भाग लिया। इस दौरान भैरव सिहं ने कहा कि खनिज और संसाधनों से युक्त होने के बावजूद भी पूरे राज्य को बिजली नहीं मिल पा रही है। पूरा राज्य इस भीषण गर्मी में त्रस्त है, लेकिन इस सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली और वंशवाद की राजनीति करने वाली इस सरकार ने भीषण गर्मी में राज्य वासियों को तपने के लिए छोड़ दिया है। इन्होंने अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो में बिजली व्यवस्था की स्थिति को सुधारने का प्रण लिया था, लेकिन पूरे राज्य में बिजली और पानी की स्थिति पहले से भी बदतर हो गयी है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हैं, सरकार से अपराध नियंत्रण भी नहीं हो पा रहा है। नाराज राज्य वासियों की दिक्कतों सरकार और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।