-दो दिनों के अंदर गुमला पुलिस को मिली दो बड़ी कामयाबी
-पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था
आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। आतंक का पर्याय माना जाने वाला कुख्यात नक्सली कमांडर लजिम अंसारी पुलिस की गोलियों से ढेर हो गया। पुलिस ने इस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके दहशत और लगातार बढ़ते अपराधिक ग्राफ के कारण इसके इनाम की राशी 5 लाख करने की अनुशंसा की जा रही थी। सर्च अभियान से पुलिस को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। शुक्रवार को चलाये गये सर्च अभियान में चैनपुर के निकट ग्राम टोंगो के सेमरा बरटोली के जंगलों में लजिम अंसारी के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गर्यी। इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए माओवादी नक्सलियों का जमकर मुकाबला किया। मुठभेड़ के क्रम मे जोनल कमांडर लजिम अंसारी पुलिस की गोलियों के निशाने पर आ गया। बताया जा रहा है कि सूरज डूबने के बाद भी पुलिस के जवान जंगलों में टिके हैं। रह-रह कर गोली चलने की आवाज जंगल के बीच से आ रही है। लजिम अंसारी के पास से पिस्टल और गोलियां बरामद होने की भी सूचना है। ऐसा माना जा रहा है कि लजिम अंसारी के दस्ते में 15 से 20 सदस्य थे। थोड़ी देर मुकाबला करने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। लजिम अंसारी के मौत के बाद क्षेत्र में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस को दो दिनों के अंदर मिली दो बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
कुख्यात नक्सली कमांडर लजिम अंसारी पुलिस की गोली से ढेर
Related Posts
Add A Comment