टंडवा । एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के नेतृत्व में निदेशक स्तर के तीन सदस्यीय दल के साथ शनिवार को उत्तरी कर्णपुरा बृहद ताप विद्युत परियोजना का दौरा किया। जिसमें परियोजना निदेशक उज्जवल कांति भट्टाचार्य तथा एक्सक्यूटिव डायरेक्टर हाइड्रो सह आरईडी एसएन त्रिपाठी शामिल थे। इस दौरान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने अतुल्यम अतिथि गृह का उद्घाटन शीलापट्ट का अनावरण कर परियोजना को समर्पित किया। तत्पश्चात अधिकारियों ने पहली इकाई से विद्युत उत्पादन समीक्षा के उपरांत निर्माणाधीन दूसरी व तीसरी इकाई के कार्य प्रगति की जानकारियां मुख्य महाप्रबंधक तजिंदर गुप्ता से ली। इस दौरान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने ताप संयंत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। सीएमडी श्री सिंह ने दूसरी व तीसरी इकाई से निर्धारित विद्युत उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत सीएमडी श्री सिंह ने एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना विस्तार एवं इसके निर्माण कार्य प्रगति पर समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व सीएमडी को गॉड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक तजिंदर गुप्ता ने पौधा भेंट कर अधिकारियों का स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक तजिंदर गुप्ता, परियोजना महाप्रबंधक शुभाशीष बोस, जीएम ओएंडएम एके शुक्ला, जीएमएफएम सोमनाथ बेहरा, चावला, बीआर प्रसून, धीरज गुप्ता, अभिषेक आनंद, सन्नी सेठ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment