आजाद सिपाही संवाददाता
पटना में शुक्रवार को भाजपा विरोधी दलों की बैठक हुई। बैठक में 17 दलों के नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी बात रखी। पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि- आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है। इस दौरान लालू यादव ने मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को शादी करने को कहा। उन्होंने कहा कि राहुल जी आप शादी किजिए हम सब बाराती चलेंगे। अभी भी देर नही हुई है। आपकी मां सोनिया गांधी ने मुझसे कहा था कि ये मेरी बात नही मानता आप लोग इसे शादी करने को कहिये।
राुहल जी अब शादी कर लिजिए, हमलोग बाराती चलेंगे: लालू यादव
Previous Articleहम ईमानदार सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और जीतेंगे: हेमंत सोरेन
Next Article देवघर पहुंचे राज्यपाल का हुआ स्वागत
Related Posts
Add A Comment