आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के मानवाधिकार आयोग में एक अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति होगी। इसको लेकर गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष के एक रिक्त पद और सदस्य के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए हाइकोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस, हाइकोर्ट के रिटायर या कार्यरत जज के अलावा कार्यरत रिटायर जिला जज (जिनके पास सात साल का जिला न्यायाधीश के रूप में प्राप्त योग्यता है) आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि झारखंड के लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन 17 जनवरी, 2011 को किया गया था। अब तक आयोग में तीन अध्यक्ष हो चुके हैं।
मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी
Previous Articleहाइकोर्ट ने अंकिता के परिजनों को मिले बेनिफिट की मांगी जानकारी
Related Posts
Add A Comment